temperature-drops-in-bengal-it-will-rain
temperature-drops-in-bengal-it-will-rain

बंगाल में तापमान लुढ़का, हो सकती है तेज बारिश

कोलकाता, 02 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मौसम ने करवट ले लिया है। बीते कुछ दिनों से यहां के तापमान में गिरावटर दर्ज की गई है। जिसके चलते आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार देखने को मिल रहें हैं। पश्चिम बंगाल में जून महीने की शुरुआत से ही बारिश की वजह से तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इसके अलावा वातावरण में अपेक्षित आद्रता अधिकतम 87 फ़ीसदी और न्यूनतम 65 फ़ीसदी है। मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 24 से 48 घंटे तक बंगाल के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है जिसकी वजह से तापमान और अधिक लुढ़केगा। उल्लेखनीय है कि यास चक्रवात के बाद से लगातार निम्न दबाव की वजह से बारिश हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in