teachers-bring-teachers-in-the-drain-dilip-ghosh
teachers-bring-teachers-in-the-drain-dilip-ghosh

शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नाले में उतारा : दिलीप घोष

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। वेतन बढ़ोतरी और स्थायीकरण की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्श्व शिक्षकों के आदि गंगा नाले में उतर कर विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में हालात इतने बिगड़ते जा रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को नाले में खड़ा करा दिया। इतना ही नहीं किसानों को लेकर भी दिलीप घोष ने ममता पर हमला बोला। दरअसल किसानों के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर है। ममता ने दावा किया है कि राज्य भर के किसान उनके साथ हैं। इसी पर कटाक्ष करते हुए दिलीप बुधवार को जोधपुर पार्क में आयोजित चाय पर चर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल का एक भी किसान ममता के साथ नहीं है। हकीकत यह है कि यहां के सारे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं और विधानसभा चुनाव में भी ममता को सबक सिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही वेतन बढ़ोतरी की मांग पर आंदोलन कर रहे 500 शिक्षकों ने सीएम आवास के सामने मौजूद आदि गंगा नाले में उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था। सुरक्षा तोड़कर सीएम आवास के पास पहुंचने के आरोप में ऐसे पांच शिक्षकों को गिरफ्तार भी किया गया था जिसे लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in