ssc-examiners-demonstrated-in-front-of-education-minister39s-residence
ssc-examiners-demonstrated-in-front-of-education-minister39s-residence

एसएससी परीक्षार्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास के सामने किया प्रदर्शन

कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2016 में हुई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताओं और नियुक्ति पत्र देने में देरी को लेकर आज स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के 40-50 परीक्षार्थियों ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता स्थित आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। इन परीक्षार्थियों की मांग कि है कि इन्हें बिना देरी किए नियुक्ति पत्र दिया जाना चाहिए। आंदोलनकारियों का कहना था कि 2016 में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली थी और मेधा सूची भी जारी हो चुकी है। उसके बाद से 5 साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक नियुक्तिपत्र नहीं दिया गया है। परीक्षार्थियों ने मांग की कि बिना देरी किए नियुक्ति पत्र दे दिया जाये। बताया गया कि पुलिस ने इन परक्षार्थियों को सिर्फ 30 मिनट के लिए प्रदर्शन करने की अनुमति दी। नाकतला स्थित शिक्षा मंत्री के आवास के सामने नारेबाजी कर रहे परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के शासन में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया धांधली हुई है, जिसकी वजह से नियुक्तिपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। अनुमति सीमा समाप्त होने के बाद भी परीक्षार्थियों के वहां डटे रहने पर पुलिस ने बलपूर्वक हटाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्ष 2014 और 2020 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तमाम अनियमितताओं की शिकायत के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट नियुक्त प्रक्रिया पर रोक लगा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in