speculation-of-transfer-of-police-commissioner-anuj-sharma-and-adg-gyanwant-singh
speculation-of-transfer-of-police-commissioner-anuj-sharma-and-adg-gyanwant-singh

पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और एडीजी ज्ञानवंत सिंह के तबादले की अटकलें

कोलकाता, 04 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों के अंदर ही विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने जा रही है। उसके पहले कोलकाता पुलिस के आयुक्त अनुज शर्मा और राज्य के कानून व्यवस्था के एडीजी ज्ञानवंत सिंह के तबादले की अटकलें तेज हो गई हैं। राज्य प्रशासन सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि चुनाव के दौरान स्थापित प्रोटोकॉल के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों का तबादला किया जाना जरूरी है। इसके अलावा अनुज शर्मा और ज्ञानवंत सिंह के खिलाफ भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में काम करने के आरोप लगाए हैं। राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर भी ज्ञानवंत सिंह की लापरवाही से चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है। जनवरी महीने में चुनाव आयोग के फुल बेंच ने चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में राज्य का दौरा किया था और परिस्थितियों का जायजा लिया था। अब सूत्रों ने बताया है कि चुनाव आयोग की ओर से राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि आयोग की सारी तैयारियां पूरी की जाए। इसमें अधिकारियों के तबादले के साथ-साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान में सक्षम कर्मियों की सूची भी मांगी गई है। इसी वजह से राज्य गृह विभाग पहले से ही सतर्क है और इन दोनों अधिकारियों के तबादले की तैयारी की जा रही है। खबर है कि अगले सप्ताह मंगलवार से पहले इनके तबादले हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in