Speculation about Trinamool MP Shatabdi Roy joining BJP intensified
Speculation about Trinamool MP Shatabdi Roy joining BJP intensified

तृवणमूल सांसद शताब्दी रॉय के भाजपा में जाने की अटकलें तेज

कोलकाता, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अंदर उथल पुथल का दौर जारी है। राज्य में तेजी से चढ़ रहे सियासी पारे के बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी रहीं तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय उनका साथ छोड़ सकती हैं। शताब्दी रॉय के बहुत जल्द भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। शताब्दी साल 2009 से बीरभूम से सांसद हैं। उनके भाजपा में जानें की अटकलें उनके समर्थकों के फेसबुक पोस्ट से लगाए जा रहे हैं। बंगाली फिल्मों की सुपर स्टार अभिनेत्री रह चुकीं शताब्दी रॉय के फेसबुक फैन पेज से पोस्ट किया गया है, 'साल 2021 आपके लिए बहुत अच्छा रहे। मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ मेरा संवाद पहले की तरह ही जारी रहे। आजकल मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं कई कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती। मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं। मुझे आप लोगों के बीच रहना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आपके बीच जाऊं और आप लोगों से मिलूं।" पोस्ट में आगे लिखा है, 'मुझे पिछले काफी समय से कार्यक्रम की सूूचना नहीं दी जाती हैं। अगर मुझे कार्यक्रम के बारे में ही नहीं पता होगा तो मैं कैसे जा सकती हूं? इस तरह की बातों से मुझे भी मानसिक पीड़ा होती है। पिछले दस सालों में मैंने अपने घर से अधिक समय आपके या आपका प्रतिनिधित्व करने में बिताया है। मैंने कोशिश की है कि आपकी समस्याओं को सुनकर उसे पूरा करने की कोशिश करूं। दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं तो इस नए साल में निर्णय लेने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं पूरी तरह से आपके साथ रह सकूं। शताब्दी रॉय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर 2009 से लोकसभा में भेजा है। उम्मीद है भविष्य में भी आपका प्यार इसी तरह से मुझे मिलता रहेगा। मैं भी अपना फर्ज निभाने की कोशिश करूंगी। अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो शनिवार 16 जनवरी 2021 दोपहर 2 बजे तक सूचित करूंगी।" हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in