special-team-of-administration-visited-the-embankment-of-the-river-damaged-by-yas
special-team-of-administration-visited-the-embankment-of-the-river-damaged-by-yas

प्रशासन की विशेष टीम ने यास से क्षतिग्रस्त नदी के तटबंध का किया दौरा

हावड़ा, 30 मई (हि.स.)। आमता में यास चक्रवात के दौरान आई बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए आए एक प्रशासनिक टीम भटोरा द्वीप पर पहुंची। राज्य के दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनापुर के अलावा गंगा तटीय इलाकों में इसका खासा प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा हावड़ा में भी गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आबादी में घुस आया है। कई बीघा जमीन की फसल खराब हो गयी। ग्रामीण हावड़ा के आमता के भटोरा द्वीप चक्रवात के कारण उजड़ गया। नदी के कई स्थानों पर तटबंध टूट गए है। भटोरा द्वीप पर लगभग 50,000 निवासी हैं। उनमें से ज्यादातर किसान हैं। यास की वजह से कृषि भूमि में रूपनारायण नदी का पानी घुस गया है। इस कारण किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है। एक किसान ने बताया कि बाढ़ से सब कुछ बर्बाद हो गया है। एक बीघा तिल और एक बीघा जूट की खेती पानी में डूबी है। बांधों की शीघ्र मरम्मत के लिए प्रशासन की विशेष टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। आमता के विधायक सुकांत पाल ने कहा कि 'हमारी स्थानीय पंचायत समिति दिन-रात काम कर रही है। ताकि लोगों की समस्याएं दूर की जा चुकी हैं। हम अपने कंट्रोल रूम से मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in