some-government-and-government-aided-schools-in-kolkata-started-the-admission-process-in-the-11th
some-government-and-government-aided-schools-in-kolkata-started-the-admission-process-in-the-11th

कोलकाता के कुछ सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की

स्कूलों का तर्क : उच्च माध्यमिक की तैयारी के लिए मिल सकेगा पर्याप्त समय कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। दोनों बोर्ड के 10वीं के विद्यार्थियों को 11वीं में दाखिला भी दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार के कोलकाता के कुछ सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कक्षाएं भी कुछ दिनों में ही शुरू करने वाले हैं। लेकिन दूसरी तरफ राज्य में कोरोना का अत्यधिक संक्रमण बढ़ने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि माध्यमिक बोर्ड के अधिनस्थ सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के माध्यमिक के परीक्षार्थियों का क्या होगा? पिछले साल दिसम्बर में घोषित परीक्षा सूची के अनुसार एक जून से माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। शिक्षकों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के बीच यदि माध्यमिक की परीक्षाएं ले भी ली जाती हैं, तो रिजल्ट घोषित करने में करीब एक माह का समय लग जाएगा। इस वजह से 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों को दाखिले लेने में देर होगी। अंततः उच्च माध्यमिक की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों के पास कम समय बचेगा। शिक्षकों का मानना है कि सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड की तरह यदि माध्यमिक के परीक्षार्थियों का दाखिला 11वीं कक्षा में शुरू हो गया तो विद्यार्थियों को पढ़ने का कुछ अधिक समय मिल जाएगा। महानगर के कई स्कूल में 11वीं में दाखिला देने की प्रक्रिया अब शुरू कर रहे हैं। होली चाईल्ड इंस्टिट्यूट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रोविशनल दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए स्कूल के वेबसाइट पर फॉर्म भी उपलब्ध करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार यहां पूर्व की परीक्षाओं के प्राप्तांकों के आधार पर 10वीं में दाखिला दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मई माह से स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं दक्षिण कोलकाता स्थित नव नालंदा स्कूल के प्रधान शिक्षक अरिजीत मित्रा ने बताया कि उनके स्कूल में भी 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि महानगर के अधिकांश सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने कहा है कि जब तक राज्य सरकार या शिक्षा विभाग की तरफ से कोई निर्देश नहीं आता है, तब तक 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है। बेलतल्ला गर्ल्स स्कूल की प्रधान शिक्षिका अजंता मुखर्जी ने कहा कि 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया को शुरू कर पढ़ाई शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाना, एक अच्छी सोच है। किन्तु जब तक सरकारी आदेश नहीं आ जाता, तब तक हम दाखिले की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in