social-distance-blown-in-the-hospital
social-distance-blown-in-the-hospital

अस्पताल में उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां

सिंगूर (हुगली), 28 जून (हि. स.)। भले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों से कोरोना के इस दौर में लगातार दो गज की दूरी का पालन करने का अनुरोध कर रही है। लेकिन लोग अभी भी दो गज की दूरी (सामाजिक दूरी) के प्रति सचेत नहीं है। सोमवार को हुगली जिले के सिंगुर में लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया कि आज उन्हें कोरोना टीका की दूसरी खुराक दी जाएगी। मैसेज मिलने के बाद सुबह से ही लोग सिंगुर ग्रामीण अस्पताल के बाहर कतार में खड़े हो गए। जैसे ही अस्पताल का गेट खुला, लोग टीका लेने के लिए दौड़ लगाने लगे। इस दौरान दो गज के नियमों की धज्जियां उड़ गई और लोगों को एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए भी देखा गया। सिंगुर ग्रामीण अस्पताल में कुछ देर की लिए भगदड़ की स्थिति बन गई। इस भगदड़ में दो लोग गिर गए और उनका सिर फट गया। अस्पताल की ओर से सूचना पाकर सिंगूर थाने की पुलिस मौके पर पहुचीं और परिस्थिति को काबू किया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में सिंगूर ग्रामीण अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in