small-and-big-industries-will-be-set-up-in-singur-mamta
small-and-big-industries-will-be-set-up-in-singur-mamta

सिंगूर में लगाए जाएंगे छोटे-बड़े उद्योग : ममता

उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है चुनाव आयोग होटलों के कमरों में करोड़ों रुपये लेकर बैठे हैं भाजपा नेता हुगली, 31 मार्च(हि. स.)। जिले के सिंगूर में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सिंगूर क्षेत्र में उद्योग लगाए जायेंगे। पहले सिंगूर में छोटे उद्योग लगेंगे और बाद में यहां बड़े उद्योगों को भी लगाने की योजना है। बुधवार को सिंगूर के लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सिंगूर में 11 एकड़ सरकारी जमीन पर स्मॉल स्केल एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री लगेंगी। साथ ही भविष्य में सिंगूर के लोगों को घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। ममता बनर्जी ने तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सिंगूर के भाजपा उम्मीदवार रविंद्रनाथ भट्टाचार्य उर्फ मास्टर मोसाई से भी अनुरोध किया कि वे सिंगूर से मन्ना को जिताने में मदद करें। ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के नेता होटलों के कमरों में करोड़ों रुपये लेकर बैठे हैं और वे चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर-कर के थक गई हैं। लेकिन चुनाव आयोग उनकी नहीं सुन रहा है। अपने संबोधन के दौरान ममता ने भारतीय जनता पार्टी के लिए दस्यु और दानव जैसे आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in