sixth-phase-voting-continues-amid-sporadic-violence-in-bengal
sixth-phase-voting-continues-amid-sporadic-violence-in-bengal

बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच जारी है छठे चरण का मतदान

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बाकी चरणों की तरह छठे चरण की भी शुरुआत छिटपुट हिंसा के साथ हुई है। चुनाव से पहले मंगलवार रात नादिया जिले के नवदीप नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड में भाजपा के युवा मोर्चा कार्यालय में हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। भाजपा के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उत्तर 24 परगना के खरदह में भाजपा के दो पोलिंग एजेंट को मारा पीटा गया है। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर ही लगा है। इन मामलों के अलावा आमडांगा इलाके में सारी रात बमबारी होती रही। मंगलवार रात 12:00 बजे से साधनपुर ग्राम पंचायत के रिहाना एक नंबर इलाके में रात भर बमबारी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 10 से 12 बम फोड़े गए। सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सुबह के समय हालात सामान्य करने के लिए सेंट्रल फोर्स के जवानों ने गश्ती शुरू की। यहां बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के सारे मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और यहां शांतिपूर्वक चुनाव कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है। इसके अलावा दमदम उत्तर के फतुल्लापुर मतदान केंद्र में भाजपा एजेंट को मारपीट कर भगा दिया गया था जिसे बाद में उम्मीदवार अर्चमा मजूमदार ने जाकर बिठाया है। दमदम उत्तर के ही पद्मपुकुर इलाके में भाजपा के बैनर पोस्टर और फेस्टून को फाड़ने का आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर लगा है। घटना मंगलवार रात की है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के आवास वाले क्षेत्र काचर पाड़ा में तृणमूल नेता को मारने-पीटने का आरोप लगा है। बीजपुर जहां से मुकुल के बेटे शुभ्रांशु रॉय विधायक रहे हैं वहां सुबह वोटिंग शुरू होते ही अशांति की शुरुआत हो गई थी। आरोप है कि मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे तृणमूल नेता को मारा पीटा गया। बनगांव उत्तर में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का आरोप सेंट्रल फोर्स पर लगा है। उत्तर 24 परगना के ही हाबरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यहां से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा उम्मीदवार हैं। जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ है उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं। चुनाव आयोग ने इसकी रिपोर्ट तलब की है और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है। इसी तरह से उत्तर दिनाजपुर चोपड़ा में देर रात मतदाताओं के घरों को लक्ष्य कर गोली चलाई गई है। घटना देर रात की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेंट्रल फोर्स की टीम मौके पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि चार जिले की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। उत्तर 24 परगना, पूर्व बर्दवान, उत्तर दिनाजपुर और नदिया में सुबह 7:00 बजे से मतदान की शुरुआत हुई है। दिन ढलने के साथ ही तेज धूप निकल रही है। इसीलिए 7:00 बजे से पहले ही अधिकतर मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in