Siraj Khan left BJP and joined Trinamool Congress again
Siraj Khan left BJP and joined Trinamool Congress again

भाजपा छोड़कर फिर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए सिराज खान

कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नेताओं में दलबदल करने को लेकर एक बैचेनी सी दिख रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिराज खान ने रविवार को भाजपा छोड़ कर एक बार फिर टीएमसी का झंडा थाम लिया। खान आज तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के सामने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। शिक्षा मंत्री ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाकर उनका स्वागत किया। सिराज शुभेंदु अधिकारी के करीबी माने जाते हैं। इस मौके पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि कैलाश ने उसे जिस तरह उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया था, उसी तरह हम लोगों ने सिराज को फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापस ले लिया है। सिराज खान ने कहा कि कई तरह की बाधाओं के बावजूद भी तृणमूल कांग्रेस विकास के पथ पर अग्रसर हो रही है। तृणमूल कांग्रेस आम जनता एवं गरीब लोगों के लिए काम करती है। जबकि भाजपा केवल बड़े लोगों के लिए काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में लोगोंं को सम्मान नहीं मिलता, जबकि तृणमूल कांग्रेस में लोगोंं को सम्मान मिलता है। हमने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पथ पर काम करना चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि सिराज खान ने पिछले साल नवम्बर में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा था। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in