shocking-disclosure-in-punjab-gangster-encounter-case-apart-from-the-two-criminals-killed-a-third-person-was-also-present
shocking-disclosure-in-punjab-gangster-encounter-case-apart-from-the-two-criminals-killed-a-third-person-was-also-present

पंजाब गैंगस्टर मुठभेड़ मामले में चौंकाने वाला खुलासा, मारे गए दोनों अपराधियों के अलावा तीसरा शख्स भी था मौजूद

कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे न्यूटाउन के सपूर्जी अपार्टमेंट में पंजाब के मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत सिंह जस्सी एनकाउंटर मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि जिस कमरे में दोनों रह रहे थे वहां एक तीसरे शख्स का फिंगरप्रिंट मिला है। यह इस बात का संकेत है कि दोनों के अलावा वहां तीसरा शख्स भी मौजूद था। वह कौन था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इसके लिए इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों के कमरे में कौन-कौन से लोग आते जाते रहे हैं। दरअसल बुधवार को बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान भुल्लर और जस्सी को मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों न्यूटाउन के सपूर्जी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201 में रहते थे। बेडरूम से ही दोनों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू की थी। फॉरेंसिक जांच में दोनों ओर से गोलियां चलने के प्रमाण मिले हैं। दीवार, बेड, अलमारी आदि में गोली लगी है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि फ्लैट से एमपी-5 और ग्लॉक पिस्टल के खाली कारतूस बरामद हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं बंदूकों से बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। इसके अलावा बेड पर, अलमारी में और अन्य जगहों पर एक तीसरे शख्स के उंगलियों के निशान मिले हैं। अब उसके बारे में तलाशी तेज कर दी गई है। गौर हो कि दोनों गैंगस्टर पंजाब में एएसआई रैंक के दो अधिकारियों की हत्या के बाद बिहार के रास्ते भागकर बंगाल आ गए थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in