Shobhan Chatterjee has been associated with all chit fund companies, should be arrested immediately: Kunal Ghosh
Shobhan Chatterjee has been associated with all chit fund companies, should be arrested immediately: Kunal Ghosh

सभी चिटफंड कंपनियों के साथ जुड़े रहे हैं शोभन चटर्जी, तुरंत होनी चाहिए गिरफ्तारी : कुणाल घोष

कोलकाता, 12 जनवरी (हि. स.)। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और चिटफंड मामलों के आरोपित में से एक रहे कुणाल घोष ने अब कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। भाजपा में शामिल हो चुके शोभन के बारे में कुणाल घोष ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पश्चिम बंगाल में जितने भी चिटफंड घोटाले हुए हैं उन सभी में शोभन चटर्जी की संलिप्तता रही है। शोभन बड़े षड्यंत्र का हिस्सा रहे हैं। जितनी भी चिटफंड कंपनियां हैं, उन सभी से जुड़े रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कुणाल घोष ने कहा कि आईकोर चिटफंड का प्रचार-प्रसार शोभन चटर्जी करते थे। इस चिटफंड कंपनी के प्रमोटर भी रह चुके हैं। शारदा चिटफंड कंपनी से एक करोड़ रुपये उन्होंने लिया है। अब सीबीआई से बचने के लिए ही भाजपा मेंं शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों भी ममता का साथ छोड़कर भाजपा में सिर्फ इसीलिए गए क्योंकि मामलों में सीबीआई जांच से बच सकें। कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को एक बार फिर कुणाल ने कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार की वजह से ये सारे नेता बच गए हैं और इन्होंने दीदी (ममता बनर्जी) को गलत जानकारी दी थी। अब खुद ही दीदी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। कुणाल ने कहा कि एक दिन पहले शोभन ने जनसभा के जरिए बताया कि उन्होंने तृणमूल क्यों छोड़ा। वैशाखी कितनी अच्छी है इस बारे में भी बताया। लेकिन भाजपा में क्यों गए इस बारे में नहीं बताया। उन्होंने भाजपा से भी सवाल पूछा। कुणाल ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में क्यों ले रही है? क्या उनकी पार्टी की हालत इतनी खराब है कि उनके पास नेतृत्व देने लायक नेता नहीं हैं? उल्लेखनीय है कि जून 2019 में भाजपा की सदस्यता लेने वाले शोभन चटर्जी डेढ़ सालों तक पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं गए थे। सोमवार को उन्होंने पहली बार भाजपा के पक्ष में रैली निकाली और ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस पर चुन-चुन कर हमले किए। इतना ही नहीं उन्होंने कुणाल घोष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि घोष ने चिटफंड घोटाला करवाकर तृणमूल को मुश्किल में फंसाया है। कुणाल घोष तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in