Shamik Bhattacharya gave vent to speculation about Ganguly and Laxmi Ratan
Shamik Bhattacharya gave vent to speculation about Ganguly and Laxmi Ratan

गांगुली और लक्ष्मी रतन को लेकर शमिक भट्टाचार्य ने दी अटकलों को हवा

कोलकाता, 07 जनवरी (हि. स.)। हार्ट अटैक से पीड़ित होने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को ही अस्पताल से घर लौटे हैं। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दो दिन पहले ही ममता बनर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। इन दोनों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। इस बीच भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव शमिक भट्टाचार्य ने दोनों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को और अधिक हवा दी है। गुरुवार को हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के चुनावी मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए शमिक ने कहा है कि विश्राम पर्व खत्म होने के बाद सौरव गांगुली और लक्ष्मी रतन शुक्ला एक साथ प्रेक्टिस करने वाले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद भाजपा इन दोनों खिलाड़ियों से संपर्क में है और जल्द ही दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्ला ऑलराउंडर हैं। तृणमूल के पक्ष में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। वह किसी और पार्टी के साथ होकर बैटिंग करेंगे या नहीं यह मैं फिलहाल नहीं कह सकता लेकिन मैंने सुना है कि सौरव गांगुली और लक्ष्मी रतन शुक्ला विश्राम करने के बाद जल्द ही एक साथ एक ही पिच पर बैटिंग करेंगे। तृणमूल कांग्रेस में लक्ष्मी रतन को परेशान किए जाने का जिक्र करते हुए शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि लक्ष्मी रतन शुक्ला भले मानस हैं। उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की बात कह दी। तृणमूल कांग्रेस अच्छे लोगों को राजनीति नहीं करने के लिए मजबूर कर रही है। एक बार फिर शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में चारों ओर से ममता बनर्जी की पार्टी के नेता भाजपा में आ रहे हैं। सारे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं। बंगाल के लोग अधीर होकर इंतजार कर रहे हैं। 1977 के बाद एक बार फिर केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in