seetalkuchi-incident-ballistic-team-to-visit-the-spot-on-monday
seetalkuchi-incident-ballistic-team-to-visit-the-spot-on-monday

सीतलकुची कांड : सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेगी बैलेस्टिक टीम

कूचबिहार, 06 जून (हि. स.)। चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बंगाल में अशांति को रोकना था लेकिन इसके बाद भी हिंसा नहीं रुकी। मतदान शुरू होते ही सीतलकुची के जोरपाटकी का बूथ नम्बर 126 सुर्खियों में आ गया। यहा केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। अब सीतालकुची मामले पर सीआईडी की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मतदान के दिन जोरपाटकी का बूथ नम्बर 126 पर गोलियां चलाई गईं थी। सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाहर हंगामे के दौरान गोली दरवाजे को पार करते हुए अंदर घुस गई और गोली ब्लैकबोर्ड पर लगी। बाहर अशांति के बावजूद अंदर गोली कैसे गई। राज्य की खुफिया एजेंसी के फोरेंसिक विभाग के बैलिस्टिक विशेषज्ञ सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस बात की जांच करेंगे कि बूथ पर गोलियां क्यों चलाई गईं। नमूने लेने के लिए तीन सदस्यीय टीम सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेगी। यदि आवश्यक हो तो घटना को पुनः निर्माण किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में कूचबिहार के सीतलकुची (विधानसभा चुनाव 2021) में मतदान हुआ था। इस चुनाव दौरान जोरपाटकी का बूथ नम्बर 126 पर बूथ दख़ल करने को लेकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि तीनों के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। हालांकि उनमें से एक के शरीर में स्प्लिंटर मिले हैं। सीआईएसएफ ने फायरिंग की तो यह रहस्य है कि स्प्लिंटर कैसे आया। पूरी घटना की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in