security-chalk-in-kolkata-to-maintain-peace-during-polling
security-chalk-in-kolkata-to-maintain-peace-during-polling

मतदान के दौरान शान्ति बनाए रखने हेतु कोलकाता में सुरक्षा चाक चौबंद

कोलकाता, 10 अप्रैल (हि. स.)। राजधानी कोलकाता में चौंथे चरण के मतदान के दौरान अशांति और संभावित गडबडियों को रोकने के लिए चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन लगभग 4,500 अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं । 33 डिप्टी कमिश्नर सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। सहायक आयुक्त और निरीक्षक के रैंक के पुलिस अधिकारी भी सड़कों पर हैं। कई स्थानों पर ड्रोन से नज़र रखी जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कुल 123 सेक्टर मोबाइल, 25 और 12 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड और 50 गश्ती बाइक पूरे क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं। प्रत्येक गश्ती वाहन में 20 पुलिसकर्मी और अधिकारी हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय बलों के जवान 94 क्विक रेस्पॉन्स टीमों में विभक्त हो गश्त कर रहे हैं। कोलकाता के पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि वे कड़ी निगरानी रख रहे हैं ताकि वोट के दौरान कोई अप्रिय घटना नही घटे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in