saraswati-puja-will-be-performed-at-125-places-by-trinamool
saraswati-puja-will-be-performed-at-125-places-by-trinamool

तृणमूल 125 स्थानों पर करेगी सरस्वती पूजा

कोलकाता, 09 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव में पूजा पर तकरार हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे के दौरान किसी ना किसी मंदिर में जाते हैं और पूजा करते हैं। अब तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा की पूजा में टक्कर देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बंगाल में सरस्वती पूजा को लेकर तृणमूल ने जवाबी योजना बनाई है। हुगली जिले की 18 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कुल 125 जगहों पर सरस्वती पूजा करवाने की योजना है। इसके अलावा देवी सरस्वती की झांकी भी हुगली जिले में निकाली जाएगी। तुष्टीकरण के आरोपों में घिरी तृणमूल की यह योजना हिंदू विरोध की छवि सुधारने की कवायद मानी जा रही है। बीते कई वर्ष से लगातार आरोप लगाया जाता रहा है कि ममता सरकार पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा नहीं होने देती है और इसके कई उदहारण भी देखने को मिले हैं। इस बीच पार्टी की ओर से पूजा का आयोजन सोची -समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in