sarada-chit-fund-case-kunal-ghosh-arrives-for-ed-office-for-questioning
sarada-chit-fund-case-kunal-ghosh-arrives-for-ed-office-for-questioning

सारदा चिटफंड मामला : पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे कुणाल घोष

कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। अरबों रुपए के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन किए जाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। सोमवार को ईडी ने उन्हें नोटिस देकर मंगलवार सुबह 11:00 बजे हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक सही समय पर कुणाल घोष साल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए। वहां प्रवेश करने से पहले घोष ने कहा कि जितनी बार जांच एजेंसियां बुलाएंगी उतनी बार आएंगे। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि सारदा चिटफंड कंपनी के मीडिया कारोबार को कुणाल संभालते थे। आरोप है कि उन्होंने समूह से कई करोड़ रुपए लिए थे और चिटफंड कंपनी के गैरकानूनी कारोबार को चलाने में मीडिया तथा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच लामबंदी करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। सारदा चिटफंड मामले में कुणाल म करीब दो सालों तक जेल में रह चुके हैं। उन्हें जांच एजेंसियों के साथ पूछताछ में सहयोग की शर्त पर जमानत मिली थी। सोमवार को जब ईडी ने कुणाल घोष को नोटिस भेजा था तब उन्होंने साफ कर दिया था कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूछताछ में सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सामने आए कोयला तस्करी के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से पूछताछ की थी। इसे लेकर कुणाल घोष ने सवाल खड़ा किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in