rumors-of-fire-broke-out-in-murshidabad-medical-college-hospital-many-injured
rumors-of-fire-broke-out-in-murshidabad-medical-college-hospital-many-injured

मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज अस्पताल में आग लगने की अफवाह से मची भगदड़, कई घायल

मुर्शिदाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मंगलवार सुबह आग लगने की अफवाह को लेकर मची भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में कुछ मरीज भी शामिल हैं। आग की खबर पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन आग लगी ही नहीं थी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम लौट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पता चला है कि सुबह कुछ युवक कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे लेकिन अस्पताल द्वारा उन्हें बताया गया कि मंगलवार को टीका नहीं लगाया जायेगा। इसे लेकर वे लोग अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगे। आरोप है कि दो सुरक्षा गार्डों को भी उन्होंने पीटा। इसके कुछ देर बाद वे युवक अस्पताल में आग लगने का शोर मचाते हुए वहां से निकल गये। उनकी चीख-पुकार सुनकर पूरे अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। मरीजों ने भी अपनी जान बचाने के लिए भागना शुरू कर दिया। भागने के चक्कर मे कई फर्श पर गिर गए। भगदड़ में कुछ लोग पैरों से कुचले जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in