revised-trinamool-bjp-workers-clash-before-mamta-shubhendu-rally-in-nandigram
revised-trinamool-bjp-workers-clash-before-mamta-shubhendu-rally-in-nandigram

(संशोधित‌) नंदीग्राम में ममता-शुभेंदु की रैली से पहले तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव

कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.)। होली के दिन नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की जनसभाओं से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ है। पुलिस ने बताया कि यहां स्थित शुभेंदु अधिकारी के पैतृक आवास शांति भवन के पास दोनों ही पार्टियों के समर्थकों में मारपीट हुई है। घटना में दोनों ही पार्टियों के कई लोग घायल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमले किए। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि नंदीग्राम में तृणमूल ने 41 अपराधियों को शरण दी है। इनकी गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल को नंदीग्राम में मतदान होना है। उसके पहले 30 मार्च की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में डेरा डाल दिया है और आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं। शुभेंदु अधिकारी पांच जनसभाएं करेंगे। उसके पहले कांथी में तृणमूल और भाजपा के समर्थकों के बीच हिंसक टकराव हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in