releases-for-providing-lunch-to-election-workers
releases-for-providing-lunch-to-election-workers

चुनावकर्मियों को दोपहर का भोजन प्रदान करने के लिए विज्ञप्ति जारी

कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.)। चुनावकर्मियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था चुनाव आयोग ने किया है। इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के दिन लंच (दोपहर का भोजन) का पैकेट आवंटन किया गया है। प्रत्येक चुनाव कर्मी के लिए 170 रूपये आवंटित हैं। उसके आधार पर ही प्रशासन पूरी व्यवस्था करें। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन लंच का पैकेट प्रदान किया जाएगा। इसके बाद हैंड प्रशिक्षण के दिन भी दोपहर में भोजन का पैकेट प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ईवीएम के प्रशिक्षण को हैंड ट्रेनिंग कहा जाता है। आमतौर पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर, प्रथम पोलिंग ऑफिसर इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हैं। हालांकि जिन जिलों में प्रथम दिन का प्रशिक्षण हो चुका है, उन जिलों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। मुख्य चुनाव अधिकारी के ऑफिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी प्रशिक्षण के लिए आवंटन किया जाता था, किन्तु जिलों में टिफिन की व्यवस्था की जाती थी। ऐसा पहली बार होगा, जब अलग से लंच की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले कई जिलों में पूरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान केवल चाय-बिस्कुट देने के कारण चुनाव आयोग के खिलाफ चुनावकर्मियों में काफी गुस्सा दिखायी दे रहा था। इस बारे में माध्यमिक शिक्षक व शिक्षाकर्मी समिति के दक्षिण 24 परगना जिले के जिला सचिव अनिमेश हल्दार ने कहा कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन से ही अनियमितता हो रही थी। इलेक्शन कमिशन के पास शिकायत करने के बाद यह विज्ञप्ति जारी की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी मंगलवार को कई जिलों जैसे मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, नदिया आदि में इस आदेश का पालन नहीं किया गया। कई जिलों में दोपहर में भोजन करवाने के स्थान पर केवल एक कप चाय और बिस्कुट और कई जिलों में तो वह भी नहीं दिया गया। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य लंच के लिए आवंटित राशि में जब भ्रष्टाचार हो रहा है, तब चुनाव आयोग चुनावकर्मियों को कैसे सुरक्षा देगा? हमें ऐसे मुद्दे पर विरोध जताना पड़ रहा है, यह हमारे लिए शर्म की बात है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in