दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू

registration-starts-for-second-phase-corona-vaccination
registration-starts-for-second-phase-corona-vaccination

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतर्गत आम लोगों के टीकाकरण हेतु सोमवार सुबह नौ बजे से पंजीकरण प्रक्रिया शुरु की गई है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से निर्देशिका जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि 60 साल से आधिक उम्र के लोगों के अलावा 45 से 59 आयु वर्ग के ऐसे लोग जो किसी अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं वे टीकाकरण के लिये पंजीकरण करवा सकेंगे। जिन्हें पंजीकरण करवाना है वे सीधे क्वीन2.0 ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए नाम पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद शारीरिक स्थिति एवं रोग को देखते हुए टीका का पहला डोज दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए एक निश्चित दिन एवं समय तय कर जानकारी दी जायेगी। नाम पंजीकरण करवाने की अवधि सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक निश्चित की गई है। यह टीका 29 दिनों के अन्तराल में दोबारा दी जाएगी। निर्देशिका में बताया गया है कि यदि कोई टीका के लिए नाम पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसे टीकाकरण केन्द्र पर जाना होगा या क्वीन2.0 एप पर पंजीकरण करवाना पड़ेगा। यदि कोई केन्द्र पर जाता है तो भी उसे क्वीन 2.0 एप पर नाम पंजीकरण करवाना पड़ॆगा। एप में एक अकाउन्ट (खाते) में एक या अधिकतम चार लोगों के नाम चढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सभी को अलग-अलग परिचय पत्र के नम्बर देने पड़ेंगे। बताया गया है कि सरकारी केन्द्रों पर यह टीका मुफ़्त में मिलेगी जबकि गैर सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर इसकी कीमत 250 रुपये हैं। यह रुपये सीधे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास पहुंच जाएगी जो कि ऑनलाईन भुगतान करते समय ग्राहक को सूचित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के अंतर्गत केन्द्र सरकार की ओर से कोरोना योद्धाओं को कोवीशिल्ड, कोवैक्सीन मुफ़्त में दिया गया। इसके बाद 60 से ऊपर या 45-59 उम्र के लोग जिन्हें कोई शारीरिक रूप से कोई तकलीफ है उन्हें यह टीका दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in