सांसद राजू विष्ट ने नड्डा से मुलाकात कर की गोरखा सामुदाय की 11 जातियों को एसटी में शामिल करने की मांग

सांसद राजू विष्ट ने नड्डा से मुलाकात कर की गोरखा सामुदाय की 11 जातियों को एसटी में शामिल करने की मांग
सांसद राजू विष्ट ने नड्डा से मुलाकात कर की गोरखा सामुदाय की 11 जातियों को एसटी में शामिल करने की मांग

कोलकाता, 07 जुलाई (हि. स.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डूआर्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विष्ट ने अपने लोकसभा क्षेत्र दार्जिलिंग के लोगों की समस्याओं, कोरोना महामारी को लेकर स्थिति और पश्चिम बंगाल सरकार की नीति के कारण क्षेत्र के लोग वंचित हो होने के मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दार्जिलिंग समस्या के स्थायी राजनीतिक समाधान व दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स और एसटी सूची में 11 छूटे गोरखा समुदायों को शामिल करने की बात कही थी। उस पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में किये गये सभी वादों को पूरा किया है। विष्ट ने कहा कि इस क्षेत्र में भय के माहौल के कारण हजारों युवा इलाके से दूर रहने के लिए मजबूर हैं। उनकी सुरक्षित वापसी की पर भी चर्चा हुई। नड्डा ने भी स्वीकार किया कि दार्जिलिंग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार 2009 में बंगाल में भाजपा सांसद चुने गये थे और तब से लगातार तीसरी बार भाजपा के सांसद चुने गये हैं। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स के लोगों ने प्रधानमंत्री पर लगातार विश्वास जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in