rajiv-banerjee39s-close-ex-pradhan-arrested-for-embezzlement-of-panchayat-money
rajiv-banerjee39s-close-ex-pradhan-arrested-for-embezzlement-of-panchayat-money

पंचायत के पैसों के गबन में राजीव बनर्जी के करीबी पूर्व प्रधान गिरफ्तार

हावड़ा, 21 जून (हि.स.)। लिलुआ पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में राजीव बनर्जी के करीबी एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। उन्हें रविवार रात बर्दवान के कालना से गिरफ्तार किया था। उन पर पंचायत के पैसे गबन करने का आरोप है। दरअसल, जगदीशपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान गोविंद हाजरा के खिलाफ सरकारी संपत्ति का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। 15 दिन पहले गोविंद हाजरा पर लिलुआ थाने में पंचायत के पैसे के गबन के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसके दोस्त की बहन के घर कालना, बर्दवान से रविवार रात गिरफ्तार किया है। सोमवार को हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी नॉर्थ अनुपम सिंह ने बताया कि गोविंद ने कई लोगों से काम के लिए पैसे लिए हैं लेकिन काम नहीं किया। ऐसे कई मामले लिलुआ थाने में दर्ज कराए गए हैं। इनके खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस संबंध में हावड़ा सदर के भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जरूरत पड़ने पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में हावड़ा के तृणमूल नेतृत्व ने क कि गोविंद के खिलाफ पहले भी आरोप लगे थे। ममता बनर्जी बार-बार कह चुकी हैं कि अपराधियों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। गौरतलब है कि गोविंद राज्य के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी के करीबी माने जाते रहे हैं। पूर्व मंत्री के तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर गोविंदा हाजरा भी भाजपा में शामिल हो गये थे। वह लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। चार बार जगदीशपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। कुछ महीने पहले भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल समर्थकों ने गोविंद हाजरा के घर और पार्टी ऑफिस पर भी हमला किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in