rajiv-banerjee-and-kailash-vijayvargiya-did-not-attend-bjp-meeting
rajiv-banerjee-and-kailash-vijayvargiya-did-not-attend-bjp-meeting

भाजपा की बैठक में शामिल नहीं हुए राजीव बनर्जी और कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता, 29 जून (हि.स.)। चुनाव में करारी शिकस्त के बाद हेस्टिंग्स कार्यालय पर हो रही भारतीय जनता पार्टी की बैठक में आखिरकार पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी शामिल नहीं हुए। उन्हें पार्टी की ओर से आमंत्रित भी किया गया था लेकिन तय समय पर वह नहीं पहुंचे है। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं। दरअसल, तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी चुनाव में भाजपा की हार के बाद से लगातार पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ उनकी लगातार मुलाकातें भी सुर्खियों में हैं। इससे उनके भाजपा छोड़ने की अटकलें तेज हैं। इस बीच राजीव ने दो दिन पहले भाजपा के राज्य नेतृत्व को पत्र लिखकर पार्टी के कार्यों के साथ एकजुटता जताई थी, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन एक बार फिर उन्होंने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग न लेकर अटकलों को हवा दे दी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in