protesting-that39s-why-they-can-kill-me-mamata-banerjee
protesting-that39s-why-they-can-kill-me-mamata-banerjee

विरोध कर रही हूं इसलिए वे लोग मेरी हत्या कर सकते हैं : ममता बनर्जी

बर्दवान, 09 अप्रैल (हि. स.)। पूर्व बर्दमान जिले के मेमारी में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गृहमंत्री देश का काम न करके बंगाल में कहां, कैसे और किसके ऊपर पुलिस के जरिए हमला करवाना है, इसकी योजना बना रहे हैं। मैं इसके खिलाफ मुंह खोल रही हूं, विरोध कर रही हूं इसलिए वे लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं। दरअसल पूर्व मेदिनीपुर जिले के नन्दीग्राम स्थित बिरुलिया बाजार में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि गृहमंत्री देश के सभी काम छोड़कर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आप उसे नियंत्रित करिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें जान से मारने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। जबतक जिऊंगी विरोध करती रहूंगी। बाघ के बच्चे की तरह जिऊंगी। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा ने कहा कि उनकी हार तय है। इसलिए ऐसा कह रही हैं। अमित शाह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह चार दिन भी आपका राज नहीं चलेगा। चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में जनसभा को सम्बोधित किया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से विधिभंग की शिकायत की थी। इसके बाद अगले चरण के चुनाव के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जनसभा करते देखा गया। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी चुनाव वाले दिन जनसभा किया इसलिए हमने भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in