protem-speaker-of-bengal-assembly-administered-oath-to-newly-elected-mlas
protem-speaker-of-bengal-assembly-administered-oath-to-newly-elected-mlas

बंगाल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों काे दिलाई शपथ

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को आज प्रोटेम स्पीकर सुब्रत मुखर्जी शपथ दिलाई गई है। 292 विधायकों को शपथ दिलाने का कार्य शुक्रवार तक चलेगा। बताया गया कि गुरुवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और कोलकाता के कुल 143 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर सुब्रत मुखर्जी ने सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार बिमान बनर्जी को शपथ दिलाई। उसके बाद पूर्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य सहित अन्य को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। आज ही विभिन्न क्षेत्रों की 12 हस्तियां और नवनिर्वाचित विधायक भी शपथ लेंगे। इनमें तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायक निर्देशक राज चक्रवर्ती, गायक अदिति मुंशी, अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती, अभिनेत्री लवली मैत्रा, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बिदेश बसु, अभिनेता कंचन मल्लिक और अभिनेता सोहम चक्रवर्ती शामिल हैं। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अभिनेता हीरन चटर्जी और क्रिकेटर अशोक डिंडा भी शपथ लेंगे। गुरुवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विधानसभा कक्ष में ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ है। पहले हाफ में 64 विधायक और दूसरे हाफ में 69 विधायक शपथ लेंगे। कल शुक्रवार को पहले चरण में 64 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और दूसरे दूसरे हॉफ में 84 को शपथ दिलाई जाएगी। राज्य सरकार ने 08 मई को एक दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ विशेष सत्र शुरू होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in