preparations-for-the-chief-minister39s-public-meeting-in-malda-in-full-swing
preparations-for-the-chief-minister39s-public-meeting-in-malda-in-full-swing

मालदा में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर

मालदा, 09 फरवरी (हि. स.)। तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार 10 जनवरी को मालदा का दौरा करेंगी। वह मालदा रामकृष्ण मिशन के नजदीक मैदान में एक जनसभा करेंगी। इससे पहले मंगलवार को सभास्थल बनाने के लिए काम जोरों पर चल रहा है। पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य दुलाल सरकार और पूर्व मंत्री कृष्णेंद्रनारायण चौधरी ने सुबह से ही उक्त सभास्थल का दौरा किया है। पुलिस अधिकारी भी वहां थे। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले तय हुआ था कि तृणमूल सुप्रीमो गज़ोल कॉलेज के मैदान में एक जनसभा करेंगी। उसी के मुताबिक सारी तैयारी शुरू चल रही थी। यहां तक कि गाजोल में हेलीपैड बनाया गया था। हालांकि, रविवार रात अचानक तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि बैठक की जगह को बदल दिया गया है। उसके बाद निर्णय लिया गया कि जनसभा गाजोल कॉलेज के मैदान के बजाय मालदा में रामकृष्ण मिशन के नजदीक मैदान में आयोजित होगी। जैसे ही बैठक की जगह अचानक बदली, पार्टी और प्रशासनिक तैयारी में जुट गयी। पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य दुलाल सरकार ने कहा कि लगभग 80 हज़ार से एक लाख समर्थकों की उम्मीद है। उन्हें बस और छोटी वाहनों से लाया जाएगा। हालांकि, कार्यकर्ताओं के वाहनों को शहर में प्रवेश करने से पहले पुराने मालदा में रखा जाएगा। इस बीच, कोर कमेटी के 21 सदस्यों के कोरोना को परीक्षण किया गया है। तृणमूल के सूत्रों के अनुसार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पार्टी लीडर के अलावा मुख्य मंच पर कोर कमेटी के 21 सदस्य होंगे। साथ ही उसके पास के मंच पर जिला और ब्लॉक के नेता होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in