policeman-appeals-to-people-to-become-masks-and-social-distancing-as-yamraj
policeman-appeals-to-people-to-become-masks-and-social-distancing-as-yamraj

पुलिसकर्मी ने यमराज बनकर लोगों से की मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

इस्लामपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए कई संगठन अलग-अलग तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं, पुलिस भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरत रही है। ऐसे में इस्लामपुर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक अनोखे अंदाज में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राज्य पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी बापन दास ने यमराज बनकर लोगों को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने आम लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किये। बापन दास ने यमराज बनकर इस्लामपुर के सड़कों, अस्पतालों, टर्मिनस इलाकों के राहगीरो, बाइक चालकों, टोटो चालकों व बस यात्रियों को हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए अनुरोध किया। लोगों को जागरूक करने का पुलिसकर्मी बापन दास का यह प्रयास काफी चर्चाओं में है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in