people-who-fear-shri-ram-should-not-do-politics-dilip-ghosh
people-who-fear-shri-ram-should-not-do-politics-dilip-ghosh

जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए : दिलीप घोष

कोलकाता, 24 जनवरी (हि. स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेताजी एक राजनीतिक नेता थे इसलिए राजनीति करूंगा। रविवार को नादिया (उत्तर) में भाजपा शिक्षा सेल द्वारा धुबुलिया थाना क्षेत्र के हंसडंगा इलाके में एक कार्यकारी बैठक आयोजित की गयी। दिलीप घोष वहां मौजूद थे। दिलीप घोष ने कहा कि मैं निश्चित रूप से नेताजी को लेकर राजनीति करूंगा। नेताजी एक राजनीतिक नेता थे। किसी में साहस है तो रोक कर दिखाए। उसके बाद उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी जो लोगों को जय श्री राम कहने के लिए जेल भेजती हैं, उन्हें पुलिस से पिटवाती हैं, उनका अपमान करती हैं, वह उनकी हकदार हैं। मुझे खुशी होनी चाहिए अगर जय श्री राम कहते हैं तो वे लोग जय बंगला कहते हैं, क्या कभी किसी ने जय मां काली कहा है? दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। हर दिन मेरे लिए सड़कों पर खड़े होकर 'वापस जाओ', के नारे लगाए जाते है, काले झंडे दिखाए जाते है लेकिन मैं इन सब पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे थे। प्रधानमंत्री और ममता नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर विक्टोरिया मेमोरियल में मंच पर एक साथ मौजूद थे। उसके बाद, जब मुख्यमंत्री मंच पर भाषण देने गयी, तो कई लोगों ने 'जय श्री राम' का नारा लगाना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर किया। मुझे लगता है कि एक सरकारी समारोह में एक शालीनता होनी चाहिए। यह एक राजनीतिक पार्टी का कार्य नहीं है। मैं कलकत्ता में इस समारोह को आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्रालय का आभारी हूं। उन्होंने कहा मैं इस घटना के विरोध में अपना वक्तव्य नही रखूंगी और जय हिंद कह कर वो मंच से उतार गयी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in