People of Gorkha community are not with Bimal Gurung: Sayantan Basu
People of Gorkha community are not with Bimal Gurung: Sayantan Basu

गोरखा समुदाय के लोग बिमल गुरुंग के साथ नहीं हैं : सायंतन बसु

चालसा (जलपाईगुड़ी), 13 जनवरी (हि. स.)। गोरखा समुदाय के लोग बिमल गुरुंग के साथ नहीं हैं। उक्त बातें बुधवार को भाजपा के प्रदेश सचिव सायंतन बसु ने बुधवार को जलपाईगुड़ी के मेटली ब्लॉक में दीवार लेखन और 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों सहित तराई डुआर्स के गोरखा समुदाय के लोग तृणमूल के अत्याचार को भूल नही है। कई गोरखा भाई अभी भी झूठे आरोपों में जेल में हैं, कई अस्पताल में हैं। हालांकि विमल गुरुंग तृणमूल कांग्रेस के हाथों बिक गए हैं फिर भी गोरखा समुदाय के लोग उनके साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि गोरखा समुदाय के लोग तृणमूल के साथ हैं, वे मूर्ख हैं। सायंतन बसु ने कहा कि मिम का पश्चिम बंगाल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने मंगलवार को कहा था कि सात भाजपा सांसद जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। उस संदर्भ में, सायंतन ने कहा कि ज्योतिप्रिय खुद भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं। बुधवार को सायंतन सबसे पहले विधाननगर ग्राम पंचायत के क्रांति मोड़ इलाके में गए। वहां उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 'चाय पे चर्चा' में हिस्सा लिया। फिर वहां से वे मंगलबाड़ी इलाके में पहुचे। वहां दीवार लेखन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां से वह सीधे बाताबाड़ी फार्म बाजार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय गए। उन्होंने वहां भाजपा नेताओं के साथ कुछ चर्चा की। इस दौरान उनके साथ भाजपा जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी, जिला सचिव मनोज भुजेल, समताल मंडल अध्यक्ष दीपांकर धर, मजनू हक और अन्य नेता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in