party-leader-angry-over-om-prakash-mishra-getting-ticket-from-siliguri-raised-demand-for-bhumiputra
party-leader-angry-over-om-prakash-mishra-getting-ticket-from-siliguri-raised-demand-for-bhumiputra

ओम प्रकाश मिश्रा को सिलीगुड़ी से टिकट मिलने पर दल के नेता नाराज, उठाई भूमिपुत्र की मांग

सिलीगुड़ी, 05 मार्च (हि. स.)। बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। वहीं, सिलीगुड़ी विधानसभा से ओम प्रकाश मिश्रा को टिकट दिए जाने से अब तृणमूल कांग्रेस के भीतर भूमिपुत्र (गौतम देव) को टिकट न दिए जाने से आवाज उठने लगी है। हालाकिं डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा के वर्तमान विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने ओम प्रकाश मिश्रा को टिकट दिए जाने पर ख़ुशी जाहिर की है। लेकिन सिलीगुड़ी विधानसभा कोर कमेटी के चेयरमैन तथा एसजेडीए के डिप्टी चेयरमैन नांटू पाल कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि टीवी पर जब सिलीगुड़ी विधानसभा से ओम प्रकाश मिश्रा को टिकट दिए जाने की घोषणा की गयी तो वे अचंभित हो गए। उन्होंने कहा कि कभी भी ओमप्रकाश मिश्रा के नाम पर कोई चर्चा नहीं की गयी थी। सर्वे में भी इस नाम का कोई उल्लेख नहीं था। हालाकिं दल ने जब सिद्धांत लिया है तो उसका स्वागत है। लेकिन उनका मानना है कि अगर भूमिपुत्र को सिलीगुड़ी विधानसभा से उम्मीदवार चुना जाता तो शायद वे और भी खुश होते। बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस ने 294 सीटों में से 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। हालाकिं कालिम्पोंग, दार्जिलिंग और कार्सियांग पर घोषणा नहीं की है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in