partha-chatterjee-and-sujan-chakraborty-expressed-concern-over-growing-corona-infection
partha-chatterjee-and-sujan-chakraborty-expressed-concern-over-growing-corona-infection

पार्थ चटर्जी एवं सुजन चक्रवर्ती ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर की चिंता व्यक्त

कोलकाता, 17 अप्रैल (हि. स.)। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी और माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। पार्थ चटर्जी ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा कि सभी भयानक दृश्य! भारत भर में फुटपाथों पर लाशें पड़ी हैं, श्मशान में लाशों का प्रवाह। यह सभी घटनाएं मौत की संख्या को छिपाने का संकेत दे रही हैं। मोदीजनित आपदा (मोदीमेडडिजास्टर) के कारण होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या क्या है? क्या हम कभी यह जान पाएंगे? माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने लिखा कि देश में कोरोना की स्थिति काफी खतरनाक है। आगामी तैयारी की कमी स्पष्ट है। मानो मौत का रैली निकल रहा हो। राज्य में पीड़ितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।असहाय अवस्था में मरीज के रिश्तेदार। टेस्ट, उपचार, अस्पताल के बेड और अन्य व्यवस्थाएं तत्काल की जानी चाहिए। प्रशासन से भी यही अपील है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in