मतदान को लेकर पार्थ और अभिषेक ने किया ट्वीट, तृणमूल की जीत के दावे

parth-and-abhishek-tweet-about-voting-claims-trinamool-victory
parth-and-abhishek-tweet-about-voting-claims-trinamool-victory

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सोमवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़, तृणमूल कांग्रेस नेता और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एवंं तृणमूल युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने फोटो सहित ट्वीट किया है। उन्होंने जामुड़िया एवं हरिरामपुर की महिलाओं की फोटो देकर लिखा है -"दीदी के समर्थन में महिला मतदाताओं की कतार।" इसके बाद उन्होंने लिखा है कि हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी बंगालवासियों माता की तरह प्यार देती हैं और हमेशा ख्याल रखती हैं। बंगालवासियों को मुख्यमंत्री पर भरोसा है इसलिए इस बार भी वे उन्हें जिताएंगे। दूसरी ओर तृणमूल युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने मतदान करने के बाद फोटो अपलोड करके लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि प्रत्येक मतदाता का मत बेहद महत्वपूर्ण है। कोलकाता में मतदान करने के बाद उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर भरोसा जताया है और राज्य में फिर से तृणमूल की सरकार बनने जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in