p-bengal-tmc-accused-of-occupying-several-polling-stations-bjp-will-complain-to-the-commission
p-bengal-tmc-accused-of-occupying-several-polling-stations-bjp-will-complain-to-the-commission

प. बंगालः टीएमसी पर कई मतदान केंद्रों पर कब्जे का आरोप, आयोग से शिकायत करेगी भाजपा

कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। शनिवार को पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि कई केंद्रों पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने कब्जा कर लिया है। पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि पारा विधानसभा केंद्र के बूथ नंबर 41, 42, 43, 44 पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने कब्जा जमा लिया और फर्जी वोटिंग कर रहे हैं। साथ ही मतदान करने पहुंचे लोगों को डरा-धमकाकर वहां से भगाया गया है। आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर मौजूद पीठासीन अधिकारी और अन्य चुनाव कर्मी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। इसी तरह से एगरा विधानसभा केंद्र के अधिकांश मतदान केंद्रों के अंदर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के बूथ के अंदर प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है। मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने के नाम पर तृणमूल को वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर चुनाव आयोग को जानकारी दी है। उन्होंने अपराह्न 2:00 बजे राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने का समय मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in