p-bengal-humid-heat-will-continue-in-kolkata-no-rain-is-expected
p-bengal-humid-heat-will-continue-in-kolkata-no-rain-is-expected

प. बंगालः कोलकाता में जारी रहेगी उमस भरी गर्मी, बारिश की संभावना नहीं

कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.)। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में गर्मी तेज हो गयी है। सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। दोपहर में उमस भरी गर्मी में लोग घरों में भी नहीं रह पा रहे हैं। दोपहर के समय में सड़कों पर भी लोग काफी कम संख्या में नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में उमस वाली गर्मी अभी जारी रहेगी। ओडिशा में ताप प्रवाह की परिस्थिति अगले 72 घंटों तक जारी रहेगी। उसके प्रभाव के कारण ही ओडिशा से सटे जिले मिदनापुर में तापप्रवाह की परिस्थिति उत्पन्न होगी। वहीं बांकुड़ा और पश्चिम मिदनापुर के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री पर पहुंच चुका है। महानगर में तापप्रवाह की स्थिति तो नहीं है लेकिन गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार महानगर में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इस वजह से तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा लेकिन अत्यधिक उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है। बुधवार को महानगर का सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है । न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। सोमवार शाम के बाद से ठंडी हवा ने अत्यधिक गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हवाओं के कारण आसमान में बादल छाये हैं। पूर्वानुमान के अनुसार एक अप्रैल तक नागालैंड, मणीपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर एक उच्च दबाव का क्षेत्र रहता है। किन्तु वर्तमान समय में वह नहीं है। इसलिए शुष्क हवा के कारण परेशानी बढ़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व मिदनापुर में ताप-प्रवाह बढ़ने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in