p-bengal-governor-appealed-for-increased-voting
p-bengal-governor-appealed-for-increased-voting

प. बंगालः राज्यपाल ने की बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील

कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे आठवें चरण के मतदान के दौरान बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक मतदाता को आज आठवें चरण में सकारात्मक तौर पर मतदान करना चाहिए। हर एक वोट मायने रखता है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। वोट नहीं देने के लिए कोई कारण नहीं होना चाहिए। मतदान नहीं करने वालों को शासन के खिलाफ शिकायत करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उल्लेखनीय है कि आठवें चरण में कोलकाता के साथ-साथ चार जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यह अंतिम चरण है। आज शाम 6:30 बजे मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आएगा जो बंगाल में संभावित सरकार का रुझान बताने वाला होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in