oxygen-deficiency-four-corona-patients-died-in-the-state-hospital-of-birbhum-district
oxygen-deficiency-four-corona-patients-died-in-the-state-hospital-of-birbhum-district

बीरभूम जिले के राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, चार कोरोना मरीजों की मौत

बीरभूम, 27 अप्रैल (हि. स.)। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी अब ऑक्सीजन का संकट छाने लगा है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट महकमा अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत का दावा किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने मौत की पुष्टि तो की है लेकिन ऑक्सीजन की कमी नहीं स्वीकारा है। राज्य के अन्य हिस्सों सो के साथ बीरभूम में भी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। यहां अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है जिसकी वजह से महामारी के कारण डर और अधिक बढ़ रहा है। आरोप है कि न केवल बीरभूम बल्कि पूरे राज्य में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। बोलपुर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पहले जब भी जितनी भी मात्रा में ऑक्सीजन की मांग अस्पताल की ओर से राज्य सरकार से की जाती थी उतनी ऑक्सीजन तुरंत उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब मांग के अनुरूप ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in