one-arrested-with-large-amount-of-explosives-from-the-border-area-before-the-election
one-arrested-with-large-amount-of-explosives-from-the-border-area-before-the-election

चुनाव से पहले सीमावर्ती क्षेत्र से बड़ी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के बीच बांग्लादेश सीमा से सटे मुर्शिदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर से बताया गया है कि एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के चांदपुर इलाके से टैंपू मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल 150 गोली, दो पैकेट सफेद रंग का गन पाउडर और 10 किलो सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला विस्फोटक बरामद किया है। इतने अधिक विस्फोटक कई जिलों में तबाही मचाने के लिए पर्याप्त थे। प्रारंभिक पूछताछ में इस बात के संकेत मिले हैं कि बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों में बड़े पैमाने पर अपराधिक तत्व सक्रिय हो गए हैं जो चुनाव के समय बड़े पैमाने पर हिंसा कर सकते हैं। टेंपू मंडल नाम के जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का निवासी है और बंदूक बनाने के साथ-साथ बम बनाने में भी महारथी है। जिस इलाके में इन सामानों की बरामदगी हुई है वह बांग्लादेश के साथ-साथ झारखंड की सीमा से भी सटा हुआ है जिसकी वजह से अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह की संलिप्तता का अंदेशा पुलिस को है। जंगीपुर जिला पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है। उसने स्वीकार किया है कि आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ही इतनी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक लेकर पहुंचा था। इसे किसी और के पास सप्लाई किया जाना था, उसने कहां से विस्फोटक लिया और किसके पास पहुंचाने वाला था इसके बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग को पूरी जानकारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in