now-i-am-free-jitendra-tiwari-said-as-soon-as-he-came-to-bjp
now-i-am-free-jitendra-tiwari-said-as-soon-as-he-came-to-bjp

अब मैं स्वच्छन्द हुआ, भाजपा में आते ही बोले जितेंद्र तिवारी 

हुगली, 02 मार्च (हि.स.)। राज्य में आचार संहिता जारी होने के बाद मंगलवार शाम तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल शनिवार शाम हुगली जिले के चांपदानी में आसनसोल के पूर्व मेयर और पंडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के हाथों भाजपा का झंडा थाम लिया। भाजपा का झंडा थामने के बाद जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अब मैं स्वच्छंद हुआ। अब मैं अपने मन की बात कर सकूंगा। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में मेरा दम घुटता था। वहां मैं अपने मन की बात नहीं कह पाता था। तृणमूल में रहने के दौरना मेरे मन में कुछ और रहता था लेकिन मुझे कहना कुछ और पड़ता था। भाजपा में आने के बाद मैं खुली हवा में सांस ले रहा हूँ और खुद को उन्मुक्त और स्वछंद महसूस कर रहा हूँ। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र तिवारी कोयलांचल के कद्दावर नेता हैं और उनके भाजपा में शामिल हो जाने से कोयलांचल में भाजपा और भी मजबूत होगी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in