लगातार बारिश से उत्तर बंगाल में बाढ जैसे हालात
लगातार बारिश से उत्तर बंगाल में बाढ जैसे हालात

लगातार बारिश से उत्तर बंगाल में बाढ जैसे हालात

सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (हि.स)। उत्तर बंगाल में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं । महानंदा और तीस्ता नदी समेत अन्य नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ जाने की वजह से पूरे उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार बारिश के कारण सिलीगुडी शहर के वार्ड 1 नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा, 5 नंबर वार्ड के संतोषी नगर, 46 नंबर वार्ड के ढाकनिकाटा, 16 नंबर वार्ड के आश्रम पाड़ा, 31 नंबर वार्ड के अशोक नगर, दार्जीलिंग मोड़ संलग्न राजीव नगर, इस्टर्न बाइपास, सालूगाड़ा फुटबॉल मैदान आदि इलाकों में पानी जम गया है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है। डाबग्राम - फुलबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके के माइकल मधुसूदन कॉलोनी के कुछ हिस्सों में भी जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in