जलमग्न हुई उत्तर बंगाल की सड़कें, 24 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
जलमग्न हुई उत्तर बंगाल की सड़कें, 24 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट

जलमग्न हुई उत्तर बंगाल की सड़कें, 24 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट

कोलकाता, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तर बंगाल के जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का जल स्तर सामान्य से ऊपर हो गया है। पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। 24 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग के क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हैं। यहां सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है और यातायात पूरी तरह से ठप है। समुद्र में मछुआरों के जाने की मनाही पहले से ही है। मंगलवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक 22 जुलाई तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है। मानसून की वजह से इन जिलों में भारी बारिश होती रहेगी। दक्षिण बंगाल में कोलकाता के अलावा पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में भी भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in