उत्तर बंगाल में भी प्रभावी रहा लाकडाउन
उत्तर बंगाल में भी प्रभावी रहा लाकडाउन

उत्तर बंगाल में भी प्रभावी रहा लाकडाउन

सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का असर शनिवार को भी उत्तर बंगाल के जिलों में देखा गया। दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी जिलों में भी इसका असर व्यापक रहा। शनिवार सुबह से ही इन जिलों में सड़के वीरान रही हैं। वही, दार्जिलिंग जले के सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जरूरी परिसेवा ही स्वाभाविक रही। शहर के विभिन्न ट्रैफिक प्वाईंट के साथ-साथ महत्वपूर्ण इलाकों में नाका चेकिंग भी की जा रही थी। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने लोगों पर निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया। पुलिस ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड एंव हाशमी चौक में ड्रोन उड़ाकर विभिन्न इलाकों के गली-मोहल्लों में निगरानी की। इसी तरह से जलपाईगुड़ी जिले में भी बंद का असर देखा गया। सड़क खाली थी, एक्का - दुक्का वाहनों को सड़क पर देखा गया। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने ने की पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in