उत्तर बंगाल में दिखा पूर्ण लॉक डाउन का असर, सड़कें रही सुनसान
उत्तर बंगाल में दिखा पूर्ण लॉक डाउन का असर, सड़कें रही सुनसान

उत्तर बंगाल में दिखा पूर्ण लॉक डाउन का असर, सड़कें रही सुनसान

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को पूरे राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है।जिसका असर उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सुबह से देखा गया। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में सड़कें सुनसान रहीं। सभी दुकानें, बाजार, व्यापारी प्रतिष्ठान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद दिखे। परिवहन के सभी साधन भी नदारद दिखे। हालांकि जरूरी कार्य से निकले लोगों को जगह-जगह पुलिस वालों के सवाल के जवाब देते देखे गए। इस दौरान लॉक डाउन उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले कई लोगों पुलिस पकड़ कर उठक-बैठक करवाते भी नजर आये। वहीं कइयों को हिरासत में भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉक डाउन रखने की योजना के तहत लागू लॉक डाउन का यह पहला दिन था। इसके बाद 25 जुलाई (शनिवार) और 29 जुलाई (बुधवार) को भी ऐसे ही पूर्ण लॉक डाउन लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in