noapada-dakshineswar-metro-service-begins
noapada-dakshineswar-metro-service-begins

नोआपाडा-दक्षिणेश्वर मेट्रो की परिसेवा शुरू

कोलकाता, 23 फरवरी (हि. स.)। नोआपाडा-दक्षिणेश्वर मेट्रो की यात्री परिसेवा मंगलवार से शुरू हुई है। अब से कालीघाट से दक्षिणेश्वर बहुत कम समय में पहुंचा जा सकता है। पहली मेट्रो सुबह सात बजे दक्षिणेश्वर से रवाना होगी। आखिरी मेट्रो रात 9:30 बजे रवाना होगी। सप्ताह के कामकाजी दिनों में दक्षिणेश्वर से न्यू गोरिया तक कुल 158 अप-डाउन रैक चलेंगे। हालांकि छुट्टी के दिन यह संख्या 156 होगी। ऑफिस टाइम के दौरान मेट्रो हर छह मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इस विस्तारित मार्ग पर किराए नहीं बढ़ रहे हैं। फिलहाल कोलकाता मेट्रो का अधिकतम किराया 25 रुपये है। न्यूनतम किराया पांच रुपये रखा गया है। दक्षिणेश्वर से जतीनदास पार्क तक सभी मेट्रो स्टेशन तक 20 रूपये प्रति निर्धारित किए गए हैं जबकि दमदम या बेलगछिया जाने के लिए 15 रूपये लगेंगे। दूसरी ओर दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक जाने के लिए 25 रूपये किराया तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के लोगों को मेट्रो सेवा समेत रेलवे की नई सौगत दी। सोमवार को हुगली जिले के साहागंज के नजदीक डनलप मैदान में नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवा का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी कलाईकुंडा से झाड़ग्राम के बीच तीसरी लाइन, अजिमगंज और खड़ागागढ़ शाखा के बीच दूसरी लाइन, हावड़ा-बर्दवान कट लाइन, डानकुनी और बरूईपाड़ा के बीच चौथी लाइन और हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन में रसूलपुर व मोगरा के बीच तृतीय लाइन का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं, कर्मचारियों और श्रमिकों को काफी लाभ होगा और कम समय में यात्रा तय कर पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी /गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in