no-arrangement-of-vehicle-to-reach-the-booth-election-workers-blocked-the-road
no-arrangement-of-vehicle-to-reach-the-booth-election-workers-blocked-the-road

बूथ तक पहुंचने हेतु वाहन की व्यवस्था नहीं, चुनाव कर्मियों ने किया पथावरोध

नागराकाटा, 16 अप्रैल (हि.स .)। जलपाईगुड़ी जिले के डीसीआरसी केन्द्र पर चुनाव कार्य के लिए जाने हेतु वाहन नहीं मिलने पर चुनाव कर्मियों ने शुक्रवार सुबह पथावरोध कर दिया। नागराकाटा बीडीओ कार्यालय के सामने यह पथावरोध किया गया। पथावरोध में करीबन तीन सौ चुनाव कर्मी शामिल हुए। पथावरोध एवं प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हुई और परिस्थिति बिगड़ती गई। बाद में प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया। आरोप है कि सुबह 11 बजे तक चुनाव कर्मियों को ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं भेजा गया। रमेशचन्द्र दास नाम के एक चुनाव कर्मी ने कहा कि सुबह सवा सात बजे के भीतर जलपाईगुड़ी डीसीआरसी केन्द्र पर पहुंचने की बात थी। लेकिन दिन चढ़ने के बाद भी कोई वाहन नहीं भेजा गया । चुनाव कर्मियों के पथावरोध एवं विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर नागराकाटा के बीडीओ डेनुका राई मौके पर पहुंची और बस भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in