जलपाईगुड़ी, 29 दिसम्बर (हि. स.)। जनवरी से एनजेपी -कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रेन परिसेवा शुरू होने की संभावना बतायी जा रही है। मंगलवार को अलीपुरद्वार के एडीआरएम एन के जिंदल ने जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन का जायजा लेने के बाद यह संभावना बतायी जा रही है। मंगलवार को एडीआरएम एन के जिंदल अलीपुरद्वार से जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के जायजा लेने के लिये एक विशेष ट्रेन से पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। जायजा लेने के बाद एडीआरएम एन के जिंदल ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के लिए बिजली को जोड़ने का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि किइलेक्ट्रिक ट्रेन के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया गया है। चार जनवरी को डीआरएम भी निरीक्षण पर आ रहे है। अब समय का इंतजार है। रेलवे प्रबंधन को उम्मीद है कि नए साल में इलेक्ट्रिक लाइनों पर ट्रेन दौड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in