nia-raids-in-the-case-of-attack-on-minister-zakir
nia-raids-in-the-case-of-attack-on-minister-zakir

मंत्री जाकिर पर हुए हमले के मामले में एनआईए ने की छापेमारी

कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर हमले के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद में छापेमारी की। खबर है कि एनआईए की एक टीम ने झारखंड के सिंहभूम में भी छापा मारा है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के अधिकारियों ने विनय शेख और मोहम्मदी शेख के मुर्शिदाबाद स्थित आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा सईदुल इस्लाम के सिंहभूम स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई है, जो झारखंड राज्य में स्थित है। उल्लेखनीय है कि राज्य के श्रम राज्यमंत्री पर कोलकाता से मुर्शिदाबाद लौटने के बाद नीमतीता रेलवे स्टेशन पर बम से हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना की जांच एनआईए के साथ-साथ राज्य सीआईडी की टीम भी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in