new-sub-department-comprising-five-police-station-areas-of-ulubedia-department
new-sub-department-comprising-five-police-station-areas-of-ulubedia-department

उलूबेड़िया महकमा के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों को मिलाकर नया उप-विभाग

हावड़ा, 13 फरवरी (हि. स.)। हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस के दबाव को कम करने के लिए, उलूबेड़िया महकमा के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों को मिलाकर एक और नया उप-विभागीय पुलिस अधिकारी का कार्यालय स्थापित किया गया है। नए प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के डीआईजी प्रेसीडेंसी रेंज सीस राम झझारिया ने किया है। इस एसडीपीओ कार्यालय में शामिल पांच पुलिस स्टेशन आमता, उदयनारायणपुर, जयपुर, जगतबल्लभपुर और नवगठित पेरो हैं। कृष्णेंदु घोष दस्तीदार ने यहां नए एसडीपीओ के रूप में कार्यभार संभाला है। उद्घाटन समारोह में श्रम राज्य मंत्री डॉ. निर्मल मांझी, हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक सौम्या रॉय, उदयनारायणपुर विधायक समीर कुमार पांजा और अन्य उपस्थित थे। उद्घाटन मौके पर पुलिस अधीक्षक सौम्या रॉय ने कहा कि नया प्रशासनिक भवन समीर कुमार पांजा द्वारा स्थापित किया गया है, ताकि आमता कोर्ट सहित पांच पुलिस स्टेशनों का बोझ कम हो सके। समीर पांजा ने कहा कि पहले इस क्षेत्र के लोगों को उलूबेड़िया में जाना पड़ता था। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्थानीय लोगों की समस्याओं की जानकारी दी। इसके बाद प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। अब से उन्हें उलूबेड़िया तक नहीं भागना पड़ेगा। समीर पांजा ने कहा कि नया प्रशासनिक भवन ममता बनर्जी की प्रेरणा से बनाया गया है। वहीं, नवगठित पेरो पुलिस स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया। कुछ दिनों पहले पियाली घोष ने पेरो पुलिस स्टेशन के पहले ओसी के रूप में कार्यभार संभाला है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in