narada-case-hearing-postponed-again-in-calcutta-high-court
narada-case-hearing-postponed-again-in-calcutta-high-court

नारद मामले की सुनवाई कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिर टली

कोलकाता, 23 जून (हि. स.)। कलकत्ता हाईकोर्ट में नारद मामले की सुनवाई एक बार फिर टाल दी गई है। अगली सुनवाई 29 जून को होगी। मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में गठित कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को यह निर्देश दिया है। न्यायाधीशों की पीठ ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नारद मामले के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई 25 जून को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसलिए मामले को स्थानांतरित करने के लिए सीबीआई के आवेदन की सुनवाई स्थगित की जा रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कलकत्ता हाईकोर्ट से सुनवाई स्थगित करने को कहा था। पांच जजों की बेंच ने भी यही निर्देश दिया था। यानी मामले की अगली सुनवाई 29 जून को होगी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने 18 मई को नारद मामले में तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायक फिरहाद हकीम, मदन मित्रा, सुब्रत मुखर्जी और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया था। तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक ने निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर का घेराव किया था। मुख्यमंत्री करीब छह घंटे वहां रही थीं। कार्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी बढ़ गई कि निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात करना पड़ा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस घटना को लेकर नारद मामले को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की मांग की है। जांच एजेंसी का दावा है कि मुख्यमंत्री से लेकर कानून मंत्री तक इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं इसीलिए जांच संभव नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in